बुधवार, 19 दिसंबर 2018

व्रत एवं त्यौहार - वर्ष 2019


नमो राघवाये


हिंदू या सनातन धर्म विविधता से परिपूर्ण है। हिंदू धर्म वास्तव में एक जीवन पद्धति है। हर साल होने वाले तीज, त्यौहार, कर्म कांड ही हिंदू धर्म की विविधता और विशालता को दर्शाते हैं। होली दिवाली से लेकर हिंदू धर्म में कई शुभ तिथियों और त्यौहार का बड़ा महत्व है। इन अवसरों पर हिंदू धर्म के अनुयायी पूजा, जप-तप, व्रत और वैदिक कर्मों को शुभ मानते हैं।

भारत को तीज-त्यौहारों का देश कहा जाता है। यहां हर महीने कोई न कोई पर्व और मांगलिक अवसर पड़ते रहते हैं। एक ओर जहां अगले साल का पहना महीना सफला एकादशी से शुरू होगा वहीं साल का आखिरी महीना मासिक शिवरात्रि पर खत्‍म होगा। अतः वर्ष 2019 बहुत ही शुभ फलप्रदायक होने वाला है।

आध्यात्मिक प्रकाशबिन्दु पेश करता है हिंदू पंचांग पर आधारित कैलेंडर, तो जानिये वर्ष 2019 में पड़ने वाले तमाम तीज, त्यौहार, तिथियां और व्रत -



--------------------------------------------------------------------------------
।   जय जय श्री राधे   ।    जय जय श्री राधे   ।    जय जय श्री राधे ।
--------------------------------------------------------------------------------